नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौड़ी नहर की पुलिया के पास से चोरी की बोलेरो बरामद करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ला के निर्देशन में उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी मय हमराह कांस्टेबल नागेन्द्र यादव, दुर्गेश शुक्ला व आरक्षी विजय सिंह के साथ क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिये अरसिया मोड़ पर संदिग्ध वाहन ,संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अभियुक्तों की तलाश में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी की बोलेरो लेकर इसी रास्ते से जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राम नारायण गिरी मय फोर्स भुसौड़ी नहर की पुलिया के पास घेराबंदी कर लिए, थोड़ी देर में उसी रास्ते से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया। टार्च की रोशनी से जब वाहन रोकने का प्रयास किया गया तो दो की संख्या में वाहन चोर कुछ दूर पहले ही वाहन खड़ा कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त चोरी की बोलेरो आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित पुष्पनगर निवासिनी अनीता पत्नी चन्द्र प्रताप की है, जो रविवार की रात में दरवाजे से चोरी की गई थी। मामले में अभियोग पंजीकृत कर फरार वाहन चोरों की तलाश की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qD5brx
0 Comments