नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर भायंदर पूर्व रेलवे स्टेशन से बी पी रोड, गोडदेव नाका,काशीनगर, इंद्रलोक नाका,न्यू गोल्डन नेस्ट,फैमिली केयर हॉस्पिटल,रामदेव पार्क,कनकिया,मंगल नगर, हाटकेश, जे पी इन्फ्रा से वेस्टर्न होटल हाईवे तक, महापालिका परिवहन बस सेवा जल्द शुरू करने के लिए शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने आज दूसरी बार महापालिका आयुक्त दिलीप ढोले से मिलकर ,चर्चा की तथा स्मरणपत्र दिया। इसके पहले शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे एवं नगरसेविका स्नेहा पांडे ने मीरा भायंदर महानगरपालिका परिवहन सेवा के सभापति दिलीप जैन से भी मिलकर निवेदन पत्र दिया था। इस बस सेवा के प्रारंभ होने से भायंदर पूर्व के लोगों को परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qhtyuO
0 Comments