नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व योग दिवस पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं जुड़े हुए महाविद्यालयों के छात्र- छात्राओं के लिए आयोजित वेबीनार में जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर योगाचार्य राज ने कपालभाति,भस्त्रिका,अनुलोम-विलोम इत्यादि आसनों का अभ्यास करवाया, साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में योगाभ्यास, लोगो के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का आधार बन चुका है। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के कई प्रश्नों के जवाब दिया,साथ ही परीक्षा के दौरान उनकी मानसिक एकाग्रता एवं याददाश्त को बढ़ाने के लिए उन्हें योग आसनों द्वारा प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यक्रम अधिकारी,डॉ० अवधेश कुमार मौर्य,एन०एस०एस०, शिया कॉलेज,पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने किया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, करें योग रहें निरोग, 'स्वस्थ एवं सफल होने के लिए अच्छा है यह प्रयोग'। कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणा स्रोत सत्यम सुंदरम मौर्य एवं शरीयत फात्मा ने योग के लाभकारी प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान काजल, चंद्रभूषण, बबीता,गोपाल, सईद, अभिषेक, निहाल इत्यादि शिक्षार्थियों ने योग प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zN3ewL
0 Comments