नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य के पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव एवं शिक्षक वीरेन्द्र यादव ने ग्रामसभा भाऊपुर स्थित निवास पर अपनी माता छोटका देवी व पिता रामकरन यादव की पुण्यतिथि मनायी। इस दौरान उपस्थितजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर क्षेत्र के गरीब असहाय, वृद्ध और विधवा महिलाओं को परिधान एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। जिला पंचायत सदस्य नन्हकू यादव ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते रोजगार के समस्त स्रोत बन्द होने से लोगों को आर्थिक तंगी और भुखमरी के दौर से गुजरना पड़ रहा है वहीं दोनों भाईयों द्वारा सैकड़ों गरीब, असहाय और अभावग्रस्त ग्रामीणों को अंगवस्त्र व आर्थिक सहयोग के रूप में अपने माता-पिता के प्रति दी गई श्रद्धांजलि पर गर्व होना चाहिये। पूर्व प्रमुख रामचन्दर यादव ने कहा कि गरीबों और पीड़ितों की सेवा करके ही बच्चे अपने माता-पिता और समाज की दृष्टि में श्रेष्ठ सिद्ध होते हैं। पूर्व प्रमुख रामसिंह ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता राम सिंह यादव ने कहा कि दोनों भाईयों द्वारा गरीब, वृद्ध और विधवा महिलाओं को परिधान और आर्थिक सहयोग प्रदान करना औरों को भी परोपकार के लिये प्रेरित करेगा। संचालन भाजपा के मण्डल प्रभारी बृजभूषण दूबे ने किया। इस अवसर पर देवमणि दूबे, रमाकान्त दूबे, प्रवीण दूबे, राहुल उपाध्याय, रामदास, छेदी लाल, अनिल कुमार यादव, अखिलेश गुप्त, जगदीश गौड़, लालमनि, उदय राज यादव, राम सकल, नन्हे लाल, राम करन, सीताराम, अशोक कुमार, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Tfy3cP
Tags
recent