नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों ने जनपद के मदरसा शिक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें अल्पसंख्यक समाज एवं मदरसा के प्रधानाचार्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि ने भाग लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ऐसे समस्त लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है उन लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने कहा कि समाज में कोविड-19 के टीके को लेकर फैले भ्रम को दूर किया जाए एवं समाज में ऐसा वातावरण बनाया जाए जिससे समाज का हर व्यक्ति टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने कहा कि अपने परिवार, पड़ोस एवं रिश्तेदारों को भी कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें। हाजी मोहम्मद इमरान खान ने सभी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक से अपील किया कि सभी लोग अपने मदरसे के कर्मचारियों का टीकाकरण करवाएं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि हज पर जाने को इच्छुक व्यक्ति बिना टीकाकरण के हज यात्रा नहीं कर पायेंगे। इस अवसर पर हाफिज यूनुस, मोहम्मद वकील, गुफरान सज्जाद, गौतम, फैजान अहमद, रिजवान खान, रवि कुमार, नसीम अख्तर, मोहम्मद जावेद, अच्छेलाल, हयातुल्ला, दिलशाद अहमद आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vcIxqy
0 Comments