नया सबेरा नेटवर्क
एसोसिएशन ने लिखा आयुक्त को पत्र
भायंदर: राष्ट्रवाद लघु उद्योग व व्यापार एसोसिएशन ने आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर भायंदर पूर्व के औद्योगिक क्षेत्र में गालों पर लगाए गए नए टैक्स को रद्द करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश पांडे द्वारा आयुक्त को दिए गए पत्र में लिखा गया है कि महानगर पालिका के के अंतर्गत अंतर्गत आने वाली स्टील कंपनियां 1970 या उससे भी पहले से कायम हैं। जब मीरा भाईंदर में ग्राम पंचायत थी तब से कंपनी वाले एक ही टैक्स भरते आ रहे है। उस वक़्त भी लकड़े के पोट की महलिया हुआ करती थी। उसके बाद नगर पालिका का टैक्स एक ही भरते थे। महानगर पालिका का टाइम आया तो भी एक ही टैक्स हम कंपनी वालों ने भरा और भरते आ रहे थे लेकिन अभी महानगर पालिका ने ने एक नया टैक्स लगाकर हम कम्पनी वालों को भेजा हैं और हम कंपनी वाले एक गाले का डबल टैक्स नहीं भर सकते। हमारे गाले का एक ही एग्रीमेंट हैं और 2 टैक्स यह कैसे मान्य हो सकता है। एक तो इस वक्त कोरोना महामारी से सभी लघुउद्योग की हालत बहुत खराब,ज्यादातर काम ही बंद है,इस दौरान मंहगाई भी बढ़ गई है, ऐसे में एक गले का दो टैक्स भरना ये तो हमे जिंदा रहते मारने के बराबर होगा। कोरोनाकाल के संकट में हम तो आप से ये मांग करते है कि जो पुराना टैक्स है उसे एक साल के लिए माफ किया जाय या टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दी जाय। और ये नया बढ़ाया हुआ टैक्स तुरंत रद्द कर हमे राहत दी जाए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xMxAO8
0 Comments