नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ का छपरा में प्रदर्शन। मज़दूर विरोधी केन्द्र सरकार की नीतियों से रेलकर्मी आक्रोशित। मण्डल अध्यक्ष वाराणसी ए एच अंसारी ने बताया कि पूरे वाराणसी मण्डल में मडुआडीह, वाराणसी, मऊ, औड़िहार, बलिया, छपरा, सिवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, थावे, तमकुही रोड एवं कप्तानगंज आदि स्थानों पर रेल कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार और रेलवे बोर्ड के खिलाफ़ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। कोरोना काल में भी रेल कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना युद्ध स्तर पर रात-दिन काम किये हैं। जिसमें हज़ारों कर्मचारी काल के गाल में समा गये। लेकिन केन्द्र की निरंकुश सरकार रोज़ मज़दूर विरोधी क़ानून बना रही है और कर्मचारियों की वाजिब हक नहीं दे रही है। हमारी मुख्य माँगों में- फ्रीज किए हुए मँहगाई भत्ता एवं राहत को तुरंत बहाल करना और जनवरी 2020 से इसके एरियर का भुगतान करना, एनडीए का भुगतान करना, कोरोना से मरे रेल कर्मचारियों को 25 लाख मुआवजे का शीध्र भुगतान करना, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की विसंगतियों का सुधार करना, रेलवे का निगमीकरण एवं नीजिकरण पर रोक लगाना, एनएफआईआर द्वारा सुझाए गये माँगों को शीध्र निपटारा करना एवं कर्मचारियों का शोषण बंद करना आदि है। अंसारी ने बताया कि केन्द्र सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले, नहीं तो रेल कर्मचारी कभी भी रेल का चक्का जाम कर सकते हैं। हमारे केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर दिल्ली रमेश मिश्रा के अनुसार जेसीएम की बैठक कैबिनेट सेक्रेटरी भारत सरकार एवं रेल मंत्री भारत सरकार के साथ 26 जून को नई दिल्ली में प्रस्तावित है जिसमें हमारे एनएफआईआर के महासचिव डा० एम राघवैया भाग लेंगे और कर्मचारियों का पक्ष मज़बूती से रखेंगे। आज के प्रदर्शन में भाग लेने वालों में एल के शर्मा, मंडल संगठन मंत्री, रविभूषण सिंह शाखाध्यक्ष, संतोष कुमार, शाखा मंत्री, प्रेम नाथ सिंह, कोषाध्यक्ष, अमिताभ गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष, संजय बैठा, प्रसुन कुमार, अमित आनंद, रामनाथ मांझी, संतोष शर्मा, मुन्ना राय, तनवीर आलम, असलम अंसारी, अमरजीत शर्मा, अशोक कुमार, टुनटुन मांझी, उमा प्रसाद, राहुल कुमार, गुरुचरण पासवान, निखिल किशोर, सुरेश कुमार, लक्ष्मी कांत पासवान, अभिषेक कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wVc0qT
0 Comments