नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट आई रिलीफ सोसायटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीतापुर आंख अस्पताल में वार्ड बॉय, स्वीपर, लिपिक सहित अन्य आवश्यक स्टाफ रखने तथा अस्पताल में जरूरी उपकरण, फर्नीचर खरीदने का निर्णय लिया गया।। जिलाधिकारी ने ओटी के मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियों एवं रिटायर होने के बाद भी रह रहे लोगों से कमरा खाली करवाने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री को दिया। पीडब्ल्यूडी से बिल्डिंग का मूल्यांकन कराते हुए निष्प्रयोज्य घोषित करने हेतु भी निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल की आमदनी बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई। अस्पताल परिसर में स्थित दुकानों का भाड़ा बढ़ाये जाने एवं बन्द पड़ी दुकानों को दूसरे को आवंटित करने का निर्णय लिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं लाइट लगवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी दिनेश टंडन, इंद्रभान सिंह इंदु, उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह, अस्पताल के डा. अमित पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dki6Jq
0 Comments