नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। महामारी जन शिकायत समिति (पेडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति ने एक अखबार में प्राप्त शिकायत सीएचसी पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को प्रस्तुत किया जिस पर सदस्यों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आख्या लेने को कहा गया तथा उन्होंने निर्देश दिया कि डेल्टा प्लस के संबंध में जनपद में क्या उपाय किये जा रहे हैं? उसकी रिपोर्ट भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य दंडाधिकारी विकास, सीनियर कंसलटेंट डाक्टर एसके यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Sxt2MR
0 Comments