Adsense

बागपत लायंस क्लब द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर | #NayaSaberaNetwork



बागपत लायंस क्लब द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आलोक भटनागर ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये कार्यक्रम चेयरमैन लायन राजपाल शर्मा ने जताया सभी का आभार
विवेक जैन
बागपत। आज नगर के वात्सायन पैलेस में बागपत लायंस क्लब द्वारा दिवंगत लायन मनीष जैन, लायन प्रेमशंकर शर्मा और लायन वीरेन्द्र कुमार सिंह की स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। 
शिविर का शुभारम्भ लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर और मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए लायन आलोक भटनागर ने मनीष जैन, प्रेमशंकर शर्मा और लायन वीरेन्द्र कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। लायंस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर तीनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और तीनों लायनों के सेवाकार्यो और मिलनसार व्यक्तित्व की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के चेयरमैन राजपाल शर्मा ने ब्लड़ डोनेट करने के फायदों के बारे बताते हुए कहा कि खून देने से जहां एक और जरूरतमंदों की जान बचायी जा सकती है वहीं दूसरी और स्वयं को भी तमाम तरह की बीमारियों से बचाया जा सकता है। स्वस्थ व्यक्ति को ब्लड़ डोनेट करने से शरीर में कोई फर्क नही पड़ता है। ब्लड़ डोनेट करना हदय के लिये अच्छा माना जाता है। कैंसर व दूसरी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थो को बाहर निकालता है। खून का कोई विकल्प नही है। जरूरत के समय एक इंसान ही दूसरे इंसान की सहायता कर सकता है। इससे बड़ा दान और कोई नही है।  सभी को रक्तदान करना चाहिये। इस मौके पर लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष वेद प्रकाश भारद्धाज, नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक एवं प्रमुख समाज सेवी महेश शर्मा, एड़वोकेट विजयपाल सिंह तोमर, जिला रक्त बैंक प्रभारी डा अनुराग वार्ष्णेय, समाजसेवी अमित जैन उर्फ जौली जैन, सोहनपाल सिंह, एड़वोकेट गजेंद्र सिंह, योगेंद्र पाल सांगवान, तिलकराम चौहान, एड़वोकेट निशांत वत्स आदि उपस्थित थे।

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*AD : Prasad Group of Institutions | Jaunpur & Lucknow | ADMISSION OPEN 2021-22 | MBA, B.Tech, B.Pharm, D.Pharm, Polytechnic | B.Pharm, D.Pharm & Polytechnic Contact Us 7408120000, 9415315566 | B.Tech, MBA Contact Us 9721457570, 9628415566 | Punch-Hatia, Sadar, Jaunpur, Uttar Pradesh | www.pgi.edu.in*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qIkZtn

Post a Comment

0 Comments