नया सबेरा नेटवर्क
अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपेन स्पेसेस- आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट का पांचवां एपिसोड 6 जून को
लखनऊ। अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के पाँचवे एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 6 जून 2021 को किया जाएगा। इस एपिसोड के अतिथि कलाकार के रूप में बिहार के मिथिला पेंटिंग की ख्यातिप्राप्त महिला कलाकार ,शिल्पगुरु पद्मश्री गोदावरी दत्त होंगी। इनके साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली के कलाकार एवं लेखक श्री रविन्द्र दास और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली से मनीषा झा होंगी। यह कार्यक्रम इसबार गूगल मीट पर लाइव किया जाएगा। साथ ही देश और विदेशों के कलाप्रेमीयों के इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है।
अस्थाना आर्ट फ़ोरम के संयोजक भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि पद्मश्री गोदावरी दत्त मिथिला पेंटिंग के शुरुआती दौर के कलाकारों में से एक हैं इनकी कला से मिथिला कला में दिए गए योगदान से केवल देश ही नहीं विदेश भी परिचित हैं। गोदावरी दत्त अपनी उम्र के 91 वर्ष पूरे कर चुकी हैं। फिरभी निरंतर अपनी कला यात्रा को जारी किए हुए हैं। इनकी कृतियाँ देश विदेशों में संग्रहित हैं। इसके लिए गोदावरी दत्त को 2019 में पद्मश्री के अलावां भी दर्जनों सम्मान से सम्मानित किया गया है।
भूपेंद्र कुमार अस्थाना
आर्टिस्ट एंड क्यूरेटर
लखनऊ
7011181273, 9452128267
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vYMnVB
Tags
recent