नया सबेरा नेटवर्क
संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था
जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने निशान गांव में गत सोमवार को संदिग्ध हाल में फंदे से लटका विवाहिता का शव उसके कमरे में पाया था। इस मामले में दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे में पुलिस ने वांछित जेठ व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त गांव निवासी जय प्रकाश उर्फ गुड्डू परदेस रहता है। इसकी 24 वर्षीय पत्नी बीना देवी का शव रस्सी से फंदे के सहारे लटका मिला था। ससुरालीजन ने फंदा खोलकर शव उतारने के बाद पुलिस व मायके वालों को घटना की सूचना दी थी। मृतका का मायका पड़ोसी जिले आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गिरिपुर कसड़े गांव में था। वहां से आए मृतका के पिता ने तहरीर देकर जेठ विजय कुमार व ससुर महेंद्र प्रताप पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित विजय कुमार व महेंद्र प्रताप को गुरु वार की सुबह स्टेट बैंक रामपुर के पास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब दोनों कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे थे। थाने में लाकर पूछताछ व लिखा-पढ़ी के बाद आरोपितों का चालान कर दिया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Sogjfi
Tags
recent