नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने निरीक्षण किया। जहां वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। वाराणसी मंडल के अपर निदेशक शशिकांत उपाध्याय व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राकेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां कोरोना संक्रमण तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल, निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट, कोविड केयर एल-वन सेंटर व पीआईसीयू का निरीक्षण किया। अपर निदेशक ने चिकित्सालय के अधीक्षक डा. रफीक फारुकी को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग की तैयारी चल रही है। अस्पताल में बच्चों के लिये 10 बेड की क्षमता वाला आईसीयू बनाने का काम चल रहा है। ऑक्सीजन प्लांट अति शीघ्र चालू हो जायेगा जो कोरोना संक्रमण से निपटने के लिये तैयारी पूरी की जा रही है जिससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35YwwuK
0 Comments