नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने शीतला चौकियां मोड़ पर शनिवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले के सुधाकर माली अपने ससुराल दिनेश माली के यहां शीतला चौकियां धाम जा रहे थे। उनकी बस इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने रुकी। बस से उतरने के बाद वह सीधे चौकियां धाम की तरफ अपने मोबाइल पर बात करते हुए रास्ते से गुजर रहे थे। रास्ते में घात लगाये दो बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3h0sZCM
0 Comments