नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में तंबाकू तथा तंबाकू पदार्थों से बनी चीजों से मुक्ति, वृक्षारोपण, लेखन कला ,कहानी कला, चित्रकला , भाषण कला जैसे अनेकों गुणों को विकसित करने की दिशा में सराहनीय काम कर रही संस्था सलाम बॉम्बे फाउंडेशन द्वारा आज ऑनलाइन बचपन के हैं सुहाने दिन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अनेक मुख्याध्यापकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मनोहर म्हात्रे द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति की गई। अनेक शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अध्यापिका ललिता गुलाटी ने सलाम बॉम्बे फाऊंडेशन के सहयोग से बनाए गए स्कूल किचन गार्डनिंग की जानकारी दी।अनूप सरवडे ने अपने अनुभव की जानकारी दी। फहीम अहमद ने कोरोना से संबंधित जागृत गीत प्रस्तुत किया। लीना नाईक ने अनुभव बताएं जबकि धर्मराज रहागदाले ने गीत प्रस्तुत किया। सुषमा राउत ने कविता तथा शालिनी मेखा ने पर्यावरण गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन मंगेस सर ने किया।सलाम बॉम्बे फाऊंडेशन 2002 साल से मुंबई के बीएमसी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्तस्कूलों में 300 से 350 स्कूलों के साथ ,तंबाकू और तंबाकू जन्य पदार्थों से बच्चों को दूर रखने की दिशा में कार्य कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2U5D08o
0 Comments