नया सबेरा नेटवर्क
मीरा-भायंदर: मनपा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रकाश जाधव ने कहा है कि शासन - प्रशासन के सहयोग एवं मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के नेतृत्व में समूचा स्वास्थ्य महकमा कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दिलो-जान से कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय है, जिसे सभी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए मनपा प्रशासन प्रतिबद्ध है। डा प्रकाश जाधव के मीरा-भायंदर महानगरपालिका के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने पर उनका सत्कार समरस फाउंडेशन के विशेष सलाहकार राजेश उपाध्याय तथा श्रमजीवी कामगार संगठन के भारतरत्न स्व इंदिरा गांधी अस्पताल के यूनिट प्रमुख प्रवीण राय की ओर से किया गया। इस अवसर पर डा प्रकाश जाधव ने कहा कि वैक्सीन सबको मिलेगी, इसका भरोसा हम दिलाते हैं। इस मामले में सभी को संयम बरतने की आवश्यकता है। जाधव ने कहा कि मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के प्रयासों से शहर के करीब एक चौथाई नागरिकों को वैक्सीन लग चुकी है। पिछले दो दिनों से स्टाक के अभाव में यह कार्य बाधित है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह प्रक्रिया हम सोमवार से फिर शुरू करेंगे। 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को शीघ्र वैक्सीन लगे, इसके लिए हमने शहर में करीब 15 स्थानों पर यह व्यवस्था शुरू की है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले के नेतृत्व में सभी केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में कर्मियों की तैनाती की गई है। डा प्रकाश जाधव ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार हम रोजाना 25 से 30 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन से कोरोना कंट्रोल हो सकता है, इसके लिए सभी को वैक्सीन के बाद भी सजगता बरतने की जरुरत है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3x1tMIZ
0 Comments