नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: कोरोना संक्रमण के बीच मुंबई के नागरिकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की दिशा में लगातार सराहनीय काम कर रहे, उत्तर भारतीय मोर्चा के पदाधिकारियों का आज वेंचुरा पार्क ,हीरानंदानी गार्डन ,पवई में आयोजित कार्यक्रम में निशुल्क टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी के आशीर्वाद तथा सांसद मनोज कोटक के माध्यम से निशुल्क टीकाकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद मुंबईकरों के बीच जनहित कार्य कर रहे युवा कार्यकर्ताओं के वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दिया गया। इस अवसर पर उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई के प्रभारी आचार्य पवन त्रिपाठी, नगरसेवक श्रीनिवास त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3gEAX42
Tags
recent