नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अध्यक्ष डॉ अजय दुबे ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पूरी दुनिया को ऑक्सीजन के महत्व का एहसास हो गया। वृक्षारोपण के द्वारा ही ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच वृक्ष जरुर लगाने चाहिए। वृक्षों के अनगिनत फायदे हैं। पर्यावरण संतुलन से लेकर फल ,फूल, लकड़ी, औषधि वृक्षों से ही प्राप्त होती है। वृक्षों के कारण पक्षियों और वन्य जीव को संरक्षण मिलता है। वृक्ष प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाते हैं। इसलिए हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि वह वृक्षारोपण जरूर करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pmayee
Tags
recent