नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: मेगा फाऊंडेशन, मेक इंडिया ग्रीन अगेन तथा ग्रीन मोक्ष फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में,के/ पश्चिम वॉर्ड स्थित वर्सोवा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सहायकआयुक्त विश्वास मोटे , सिनेमा कलाकार, रणबीर शोरी, हरून शोरी व सानिया सिद उपस्थित रहे। मेगा फाऊंडेशन मेक इंडिया ग्रीन अगेन की तरफ़ से अनुशा श्रीनिवासन अय्यर व वेदांत गिल तथा ग्रीन मोक्ष फाऊंडेशन की तरफ़ से शुभांगी नंदकुमार जाधव व तिथी अमित जोशी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3vMll3H
Tags
recent