नया सबेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालापुर चौकी अंतर्गत औरा गांव निवासी विवाहिता अपने 8 माह के बच्चे के साथ चौकी पर पहुंचकर दहेज उत्पीड़न के खिलाफ शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 3 वर्ष पूर्व उसकी शादी औरां गांव के अफरोज पुत्र असलम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उससे दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। गर्भवती होने के बाद ससुराल के लोगों ने उसको मायके भेज दिया। मायके में ही उसने बच्चे को जन्म दिया। उसके बाद भी ससुराल के लोग उसे विदाई कराकर नहीं लाये और बार-बार दहेज की मांग करते रहे। इससे आजिज आकर उसने जमालापुर पुलिस चौकी में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि उसका मायका वाराणसी के फूलपुर में है। इस संबंध में चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर मिली है। ससुराल जनों को बुलवाया गया है। उचित कार्यवाही की जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zBbM9Y
0 Comments