नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र अमिहित और इफको के संयुक्त तत्वाधान में वि.खं. क्षेत्र के थानागद्दी गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वैज्ञानिकों ने किसानों को कम लागत में अधिक और स्वास्थ्यवर्धक उपज लेने का गुर बताया। इस मौके पर मृदा परीक्षण के लिए खेत में जाकर मिट्टी नमूना लेने का तरीका भी बताया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डा. राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बुवाई से पहले मिट्टी की जांच और बीज शोधन को जरूरी बताया। इस अवसर पर उन्होंने तरल नैनो यूरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि आधा लीटर का नैनो यूरिया एक बोरी यूरिया के बराबर है। एरिया मैनेजर डा. डीके सिंह ने जैव उर्वरक और उसका स्वास्थ्य से संबंध विषय पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि फसल को 17 पोषक तत्व मिलना जरूरी है। जिसमें से 14 प्रकार के पोषक तत्व अकेले मिट्टी से मिलता है। इस मौके पर मत्स्य अधिकारी राजीव गुप्ता,किसान इंद्रसेन सिंह, जयप्रकाश सिंह, माधवानंद शुक्ला, संजय मिश्रा, मनोज सिंह, राजकुमार मौर्या, लौटन मौर्या आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/35eRmWx
Tags
recent