नया सबेरा नेटवर्क
आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे दोनों चिकित्सालय
मछलीशहर,जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने अपने संसदीय क्षेत्र के दो स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वसनी,पिन्ड्रा को गोंद लिया। उन्होंने इन स्वास्थ्य केन्द्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने का आ·ाासन दिया। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कहा कि दोनों गोद लिये स्वास्थ्य केन्द्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। स्वास्थ्य केन्द्रों को पांच आईसीयू बेड के साथ अत्याधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराया जायेगा। अधीक्षक आरपी वि·ाकर्मा से अनुपलब्ध उपकरणों की जानकारी लेते हुये तत्काल सूची मुहैया कराने का निर्देश दिया। चिकित्सकीय व अन्य स्टाफ की कमी की जानकारी लेते हुये तत्काल पेडियाटिक्स व गाईनकोलाजिस्ट सहित अन्य स्पेस्लीस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति के लिये स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता कर समाधान निकालने का आ·ाासन दिया। इस दौरान सभी चिकित्सक व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल,राकेश जायसवाल,सन्तोष जायसवाल,अभिषेक सिंह,फहमी रिजवी,सुजीत जायसवाल,गिरीश नारायण शुक्ला,इन्द्रेश तिवारी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3whMqMu
Tags
recent