Adsense

गांव में कैम्प लगाकर युवा पत्रकार आनंद ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने के लिए कर रहे जागरूक | #NayaSaberaNetwork

गांव में कैम्प लगाकर युवा पत्रकार आनंद ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने के लिए कर रहे जागरूक | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कोरोना आपदा के इस मुश्किल समय में लोग जहां अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं, अपनी जान का बिना परवाह किए 3 युवा ग्रामीणों को कोरोना से जागरूक कर हल्के लक्षण वाले मरीजों को निःशुल्क दवा दे रहे हैं और उन्हें कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में केराकत ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवराई में युवा पत्रकार आनंद कुमार और उनकी टीम के अभिषेक कुमार व सत्यम कुमार गांव में कवि डॉ. कुमार विश्वास के सहयोग से कोविड केयर सेंटर खोलकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक कर निःशुल्क दवा वितरित कर रही है। देवराई निवासी पत्रकार आनंद कुमार ने बताया कि हल्के लक्षण वाले मरीजों को कोविड मेडिसीन किट दिया जा रहा है और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है। समय-समय पर मरीजों को निःशुल्क ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श दिया जा रहा है। मेडिसिन किट में आवश्यक दवाइयां, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि मौजूद है। 
उन्होंने बताया कि गांव में जगह-जगह कैम्प लगाकर ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगावने के लिए जागरूक कर किया जा रहा है। ग्रामीणों को कोरोना टीका से जुड़े तथ्य बताकर उनके भ्रम को दूर किया जा रहा है। टीम के सदस्य ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण केंद्र तक पहुंचा रहे हैं। कोरोना का टीका लग जाने के बाद ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ले रहे हैं।
गांव में कोविड केयर सेंटर खुलने से पहले आनंद और उनकी टीम गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल चेक की है। आनंद ने बताया कि गांव बचाओ देश बचाओ मुहिम के तहत डॉ. कुमार विश्वास गांवों में निःशुल्क कोविड केयर किट भिजवाकर कोविड सेंटर खुलवा रहे हैं।


*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad

*Ad : स्नेहा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (यश हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर) | डा. अवनीश कुमार सिंह M.B.B.S., (MLNMC, Prayagraj) M.S. (Ortho) GSVM, M.C, Kanpur, FUR (AIMS New Delhi), Ex-SR SGPGI, Lucknow, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ | इमरजेंसी सुविधाएं 24 घण्टे | मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इण्टर कालेज के सामने, टी.डी. कालेज रोड, हुसेनाबाद-जौनपुर*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2S8xTUy

Post a Comment

0 Comments