नया सबेरा नेटवर्क
मां की ममता मिलती हैं सभको,
कोई अच्छूता नहीं
कद्र करने की बात है,
कोई करता कोई नहीं
मां का आंचल अपने सपूतों के लिए,
हरदम खुला बंद नहीं
अपनी तकलीफों दुखों से घिरी,
पर ममता की छांव हटाई नहीं
चार बातें कड़वी भी सुनीं तुम्हारी,
पर ममता की छांव हटाई नहीं
तुमने कद्र भले की हो या नहीं,
पर मां ने ममता घटाई नहीं
मां की ममता मिलती हैं सभको,
कोई अच्छूता नहीं
कद्र करने की बात है,
कोई करता कोई नहीं
हैं ऐसे भी कुछ लोग मां की
ममता का आंकलन करते नहीं
बस दिखावे में जीतें हैं,
मां की ममता का सम्मान करते नहीं
समझ लो ऐसे लोगों,
मां की ममता नसीब करेगा भगवान भी नहीं
बस मां की ममता आंचल में समाए रहो,
फिर पूजा पाठ की जरूरत नहीं
मां की ममता मिलती हैं सभको,
कोई अच्छूता नहीं
कद्र करने की बात है,
कोई करता कोई नहीं
साहित्यकार, कर विषेज्ञ, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि, एड किशन भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3uUQ2m6
0 Comments