नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह के साथ वरिष्ठ शिक्षकों ने पौधरोपण किया। इस मौके पर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाले पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए आज पौधे लगाना जरूरी है। महामारी में जिस तरह से हमें पर्यावरण को लेकर अलर्ट किया है उसे देखते हुए अगर अब भी हम नहीं चेते तो प्रकृति के प्रकोप से हम बच नहीं पाएंगे, इसलिए आज पौधे लगाकर उसे बड़ा होने तक बच्चे की तरह उसकी देखभाल करें। प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय को ध्यान में रखकर पौधरोपण करना जरूरी है।
आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ्य वातावरण दें
प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि पौधे लगाकर हमको अपने आने वाले पीढ़ियों को उपहार देना है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा प्राप्त कर सके और साथ—साथ ही स्वस्थ्य और निरोगी जीवन जी सके, ये हम सभी का दायित्व है कि हम अपने आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ्य वातावरण दें जिससे वो स्वस्थ्य रहें. इस मौके पर डा. राजीव प्रकाश सिंह, डा. ओम प्रकाश सिंह, डा. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डा. राजीव रतन सिंह, डा. विजय कुमार सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, डा. राजीव सिंह, पंकज कुमार सिंह एवम चंद्र प्रकाश सिंह अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3fWWDId
Tags
recent