नया सबेरा नेटवर्क
शुभम जायसवाल
लखनऊ। जनपद की सामाजिक संस्था युवा योद्धा फाउंडेशन की अध्यक्ष अनिका पाठक के नेतृत्व में सोमवार को तमाम जरूरतमंदों को कोरोना से बचाव के लिए आक्सीमीटर व मास्क दिया। साथ ही सरकारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि महामारी खत्म नहीं हुई है, बल्कि कम हुई है, इसलिए लापरवाही एकदम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के अन्य योद्धाओं के साथ नगर के तमाम इलाकों में भ्रमण करके सैकड़ों लोगों को उपरोक्त राहत और बचाव सामग्री दी गयी। इस नेक काम में उनके साथ भुवन जायसवाल, समृद्धि शर्मा, हर्षित शर्मा सहित तमाम योद्धा मौजूद रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर संतोष कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2S9GTc7
Tags
recent