अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपेन स्पेसेस- आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट का 13वाँ एपिसोड रविवार 1अगस्त को प्रातः 11 बजे ज़ूम पर लाइव होगा।
नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ. अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं विज़िट के 13वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 1अगस्त 2021 को किया जाएगा। इस एपिसोड में अतिथि कलाकार के रूप में गोआ से छापा कलाकार एवं शिक्षाविद राजन श्रीपद फुलारी होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली के आर्टिस्ट व क्यूरेटर अक्षत सिन्हा और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रख्यात वरिष्ठ छापा कलाकार के. एस. विस्वम्भर पूर्व प्रधानाचार्य सी. के. पी. बेंगलुरू एवं जाने माने कलाकार श्री विजय बागोड़ी पूर्व विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग एम. एस. यू. वड़ोदरा होंगे ।कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि राजन श्रीपद फुलारी मूल रूप से गोआ के रहने वाले हैं। इनकी कला शिक्षा गोआ कॉलेज ऑफ आर्ट और एम एस यूनिवर्सिटी वड़ोदरा से पूरा किया। साथ इन्हें भारत के अलावा अन्य देशों के विभिन्न कलाओं एक अच्छी जानकारी और अनुभव है। वर्तमान में कला एवं शिल्प महाविद्यालय, ललित कला संकाय , लखनऊ विश्वविद्यालय में छापा कला विभाग में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। इनकी कलाकृतियों की एकल एवं सामुहिक प्रदर्शनी भारत में और इसके अलावा कई देशों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हुई है और बहुत से स्थानों पर संग्रह में भी रखी गई हैं। इनकी कला के लिए इन्हें कला के क्षेत्र में 15 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त हुए हैं। लगभग 11 वर्ष तक ललित कला अकादमी नई दिल्ली के छापा कला विभाग में इंचार्ज के रूप में भी कार्य किया है।
- भूपेंद्र कुमार अस्थाना
आर्टिस्ट एंड क्यूरेटर
लखनऊ
7011181273, 9452128267
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rMx4hj
0 Comments