Adsense

कांदिवली में शिवप्रसाद पाल की सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: दलवी प्लाट मनपा हिंदी शाला के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में, आज वरिष्ठ शिक्षक शिवप्रसाद पाल का सेवासंपूर्ति सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित पश्चिमी उपनगर के अधीक्षक अशोक मिश्र ने कहा कि शिवप्रसाद पाल महापालिका के कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार शिक्षक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ मुख्याध्यापक रामराज पाल ने की। प्रमुख वक्ता के रूप में शिव बहादुर यादव, मुख्याध्यापक ईश्वर देव पाल ,शिवदत्त दुबे ,अरुण कुमार सिंह, बद्री प्रसाद पाल ने अपने विचार रखे। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत प्रभारी मुख्याध्यापिका शैला पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मदेव मिश्र ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले लोगों में मुख्याध्यापक रमाशंकर यादव, पत्रकार गुलाबधर पांडे, शिव शंकर तिवारी, फूलचंद पाल, राजेंद्र पाल , लालजी यादव ,राजेश सिंह, हिम्मतलाल सेठ, सूबेदार पाल आदि का समावेश रहा।

*#5thAnniversary : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*#5thAnniversary : इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, बोदकरपुर, जौनपुर के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी एवं पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jaN6h4

Post a Comment

0 Comments