Adsense

इनर व्हील जौनपुर द्वारा सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान चलाया | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। इनर व्हील क्लब जौनपुर दुनिया का सबसे बड़ा स्वैच्छिक महिला सेवा संगठन की इकाई द्वारा सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन हेतु तंबाकू और ड्रग्स से होने वाली सामाजिक बुराइयों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। क्लब की महिला सदस्यों ने जगह-जगह स्टीकर व बैनर लगवाए। इनर व्हील क्लब अध्यक्ष दीपमाला जायसवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं में नशा जैसे तंबाकू और ड्रग्स की लत तेजी से फैल रही है। नशा एक सामाजिक बुराई है। यह मनुष्य के जीवन व उनके परिवार को बरबाद कर देती है। लाखों युवा नागरिक, स्टूडेन्टस, रिक्सा वाले एवं आटो वाले तंबाकू और ड्रग्स लेने की आदत के शिकार हो जाते हैं। ये आदी लोग निश्चित ही मौत के रास्ते पर हैं। यह एक सामाजिक बुराई है जो एक व्यक्ति के साथ-साथ पूरे राष्ट्र को प्रभावित करती है। जो लोग नशे के आदी होते है, उत्पीड़न उन्माद, प्रताड़ित होने के जुनून से भी पीड़ित हो सकते हैं। उनमें आत्महत्या करने की प्रवृत्ति भी विकसित हो जाती है। नवयुवक एवं छात्रावासों में रहने वाले अधिकतर युवा नशे के आसान शिकार हो जाते हैं। उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। जिसमें आप सभी से निवेदन है कि समाज सेवा के आदर्शों को प्रोत्साहित करने व बढ़ावा देने के लिए आप सबकी मदद एवं योगदान आवश्यकता है। निर्वतमान अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि नशे के लिए विभिन्न प्रकार की स्ट्रीट ड्रग्स हैं जैसे – कोकीन, मेथ, मारिजुआना, क्रैक, हेरोइन आदि। हेरोइन सबसे खतरनाक दवाओं में से एक है जो आपके दिल और दिमाग को कमजोर कर देती है और नशे का प्रभाव बढा देती है। सोचने समझने की छमता कम हो जाती है। नशा मूल रूप से मस्तिष्क की एक बीमारी है जो मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को बदल देती है। अगर समय पर इलाज नहीं कराया गया तो उस व्यक्ति का शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य बिगड़ जाएगा। अन्त में क्लब सचिव सरोज सिंह आये हुए सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करती है।

*#5thAnniversary : भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*#5thAnniversary : इंटेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल, बोदकरपुर, जौनपुर के प्रबंधक वसीउल्लाह अंसारी एवं पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र राजपूत की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37g8RGI

Post a Comment

0 Comments