नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि माह जुलाई 2021 के प्रथम चक्र के नियमित योजना खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 05 जुलाई 2021 से 15 जुलाई 2021 के मध्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय राशन कार्डों पर 35 किग्रा. खाद्यान्न (20 किग्रा. गेहूं व 15 किग्रा. चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा. खाद्यान्न (03 किग्रा. गेहूं व 02 किग्रा. चावल) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि 05 से 15 जुलाई 2021 तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। उक्त योजना के अन्तर्गत वितरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 होगी। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से (मात्र एक दिन) खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम वितरण सम्पन्न कराया जायेगा। कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं द्वारा आवश्यक वस्तुओं के खाद्यान्न वितरण का समय प्रातःकाल 06 से रात्रि 09 बजे तक किया जायेगा। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण पर्यवेक्षणी अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की सूचना चस्पा करेंगे। ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wkfy4X
0 Comments