नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने डा. सूरज प्रकाश जयंती अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह एवं स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर बदलापुर ब्लाक के दुगौली खुर्द गाँव स्थित दिनेश यादव के आवास पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें लगभग 85 कृषक एकत्रित हुए। इस मौके पर साक्षी यादव ने विभिन्न औषधीय युक्त तुलसी, गुलर, सहजन, पीपल आदि के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। शाखा अध्यक्ष अवधेश गिरि ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। हम जब प्रकृति से प्रेम करना सीख लें तो वृक्षों को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे। इस दौरान कृषकों को महागनी, शीशम, सागौन, सहजन, अमरूद, जामुन के कुल 350 पौधे वितरित किये गये। साथ ही तालाब के किनारे संस्था के सदस्यों ने पीपल, पाकड़, जामुन आदि के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, अतुल सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, अतुल जायसवाल, नरायन दास, शिवप्रकाश मौर्य आदि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र अग्रहरि ने किया। आभार दिनेश यादव ने व्यक्त किया।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hHKLKa
0 Comments