नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये गांवों को कोरोना से मुक्ति के लिये दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत मेरा गांव कोरोना मुक्त की मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय सहित गांवों को सैनिटाइज कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी कड़ी में स्थानीय विकास खण्ड के भौरा गांव निवासी शहीद संजय सिंह की वीरांगना नीतू सिंह ने भी कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार की मुहिम मेरा गांव कोरोना मुक्त को लेकर शहीद संजय फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक विद्यालय को सेनिटाइज कराया। नीतू सिंह ने बताया कि हमारा फाउंडेशन सरकार के मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। सोमवार को फाउंडेशन द्वारा भौरा में दो प्राथमिक विद्यालय, सेनापुर में तीन प्राथमिक विद्यालय व अमिहित में एक विद्यालय कुल 6 विद्यालयों को सेनिटाइज कराया गया। आगे और भी विद्यालयों को सेनिटाइज करवाया जायेगा। ताकि कोरोना के तीसरी लहर से बच्चों को बचाया जा सके। फाउंडेशन गरीब व असहाय परिवारों के हरसंभव मदद के लिये हमेशा तैयार रहेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TAMVTH
0 Comments