#Bhojiwood : निधी झा के साथ हमारी केमेस्‍ट्री दर्शकों को अच्‍छी लगेगी सत्‍येंद्र सिंह राजपूत





अभिनेता सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और लूलिया गर्ल निधि झा स्‍टारर भोजपुरी ‘भूचाल’ की एडिटिंग इन दिनों जोर – शोर से मुंबई में शुरू हो चुकी है। यह फिल्‍म बेहतरीन पटकथा वाली है, जिसकी शूटिंग बिहार के गोपलगंज ज़िला में हुई है। अब इसकी एडिटिंग शुरू हो चुकी है और उम्‍मीद है कि कोरोना काल के बाद जब सिनेमाघर खुलेंगे, तो यह फिल्‍म रिलीज होगी, वरना यह फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर भी रिलीज की जा सकती है।





फिल्‍म को लेकर सत्‍येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि ‘ भूचाल’ बेहद शानदार फिल्‍म है। इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आने वाली है। फिल्‍म में मेरा किरदार बेहद खास है। हमने सेट पर खूब मेहनत भी की है, जो फिल्‍म में देखने को मिलेगी। मेरे अपोजिट निधि झा हैं, जो इंडस्‍ट्री की बेस्‍ट युवा अभिनेत्री हैं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। हमारी केमेस्‍ट्री दर्शकों को अच्‍छी लगेगी। इसलिए हम अपील करते हैं कि हमारी फिल्‍म भूचाल जहां भी और जब भी रिलीज हो, आप जरूर देखें। बहुत मजा आयेगा।





बताते चलें कि ‍ए आर जे फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘भूचाल’ के प्रोड्यूसर ए आर जे फिल्‍म्‍स ही हैं। को-प्रोड्यूसर अंजली धर्मेंद्र, प्रदीप कुमार और शब्‍बीर अहमद हैं। निर्देशक राजू चौहान हैं। रायटर रमेश मिश्रा हैं। डीओपी दयाशंकर सिंह हैं। म्‍यूजिक मधुकर आनंद का है। लिरिक्‍स संतोष पुरी और शेखर मधुर का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डांस डायरेक्‍शन पप्‍पू खान ने किया है। एक्‍शन शहाबुद्दीन शेख, एडिटोर गोविन्द दूबे का है। आर्ट डायरेक्‍टर मुकेश सिन्‍हा हैं। फिल्‍म में सत्‍येंद्र सिंह राजपूत और निधी झा के साथ हीरा यादव, धमेंद्र कुमार, उदय श्रीवास्‍तव, बंदना दुबे, आरव, रवि अवस्‍थी, अनुराधा, नरमुंडा, शिल्‍पी, नीलू यादव, पी के गुप्ता ,जानवि सिंह , आशुतोष किरण, जफर और राज प्रेमी मुख्‍य भूमिका में हैं।























from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3i0BAo3
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534