शाहगंज/जौनपुर । स्थानीय रोडवेज से सोमवार की शाम कोल्ड ड्रिंक व्यवसाई के बाइक की डिग्गी को तोडकर उसमें रखा चालिस हजार रूपए को उच्चको ने उड़ा दिया। भुक्तभोगी ने मामले की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
नगर के खुटहन मार्ग निवासी अनिल गुप्ता जो कोल्ड ड्रिंक व पानी व्यवसाय करते हैं। सोमवार की शाम करीब छ बजे प्रतिदिन की भांति अपनी बाइक से नगर के विभिन्न ने दुकानों से तगादा कर स्थानीय रोडवेज पहुंचे जहां एक पान की दुकान पर बाइक खड़ी करके कुछ लोगों से बात करने लगे इसी बीच उचक्कों ने उनकी बाइक की डिग्गी का लाक तोडकर उसमे रखा चालिस हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
0 Comments