नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर भौरा में विगत माह हुए दुष्कर्म सहित लूट की घटना का पुलिस ने सफलतम अनावरण किया। पुलिस ने उक्त घटना में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना से सम्बंधित माल व रूपये बरामद किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण व निर्देशन में प्र.नि. थाना केराकत त्रिवेणी लाल सेन द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के डिहवा डेढ़ुवाना से चोरी की योजना बनाते समय अभियुक्तों सिंटू बनवासी निवासी सहुरा (तरियारी), दासू बनवासी निवासी डिहवा डेढ़ुवाना, मुन्नी लाल बनवासी निवासी जमुआ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त अभियुक्तों के पास से एक गुप्ती, एक नाजायज चाकू, चोरी करने के उपकरण लोहे की राड, चाभी का गुच्छा व अन्य सामान, पीली धातु की कील, पायल व 3460 रूपये नगद बरामद हुआ। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने ग्राम रामपुर भौरा में 12/13 जून 2021 की रात्रि में दुष्कर्म व लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर पूर्व में ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं अभियुक्त संतलाल पाल उर्फ बाबा पाल निवासी कैथोली थाना फूलपुर जनपद वाराणसी वांछित है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. त्रिवेणी लाल सेन, उ.नि. अजय कुमार शर्मा, उ.नि. राजनरायन चौरसिया, हे.का. जयचंद यादव, अनिल कुमार सिंह, योगेश चौधरी, तेजबहादुर सिंह, का. बाबूलाल, विश्वास यादव, अभय कुमार शामिल हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AMcH8b
0 Comments