#JaunpurLive :मनुष्य जन्म से मृत्यु तक कुछ न कुछ सीखता ही रहता है




मड़ियाहूं. पढ़ने और सीखने  की कोई उम्र नही होती, मनुष्य जन्म से मृत्यु तक कुछ न कुछ सीखता ही रहता है। एक तरफ "कोविड महामारी" के चलते बच्चों की शिक्षा जहाँ प्रभावित हुई है वही "नई तकनीकि" के चलते ऑनलाइन माध्यम से चल रही पढ़ाई से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। उक्त बातें सिस्टर अनूपा प्रबन्धक सेंट जेवियर्स इण्टर कॉलेज काजीपुर मड़ियाहूं ने टीचर्स ट्रेनिंग में सम्बोधित करते हुए कहा। इसी के चलते तहसील के सेंट जेवियर्स इण्टर कॉलेज में ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से टाटा क्लासेज द्वारा एक वेबिनार का आयोजन शनिवार को प्रातः 9 बजे किया गया। जिसमें ऑनलाइन  शिक्षा  को रुचिपूर्ण और बेहतर बनाने को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। वेबिनार में विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं सहित वाराणसी से आये हुए टाटा क्लासेज के अमित तिवारी उपस्थित रहे। वर्ष की उपलब्धि-विज्ञान के साथ- कला, वाणिज्य सहित सभी विषय बच्चों की सुविधा के लिए उपलब्ध है। 
  विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मैरी फ्रैंक ने आगस्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्रीमती रफत जहां, श्रीमती संतोषी, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती सविता दुबे, सेंड्रा फ्रैंक, श्री शेर बहादुर, श्री शिवप्रकाश, श्री सुशील मिश्रा, श्री राजेश दुबे, श्री शैलेश, श्री अजय मिश्र, श्री भाष्कर दुबे, श्री नरेन्द्र तिवारी, श्रीमती कंजन सहित अन्य सभी अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित  रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534