Adsense

#JaunpurLive : आर्ट टॉक के 10वें एपिसोड में नई दिल्ली से गोपाल सा मंत्री होंगे



अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपेन स्पेसेस- आर्ट टॉक एंड स्टूडिओं  विज़िट का 10वाँ एपिसोड रविवार 11 जुलाई को।
लखनऊ । अस्थाना आर्ट फ़ोरम के ऑनलाइन मंच पर ओपन स्पसेस आर्ट टॉक एंड स्टूडिओ विज़िट के 10वें एपिसोड का लाइव आयोजन रविवार 11 जुलाई 2021 को किया जाएगा। इस एपिसोड  में इस बार अतिथि कलाकार के रूप में नई दिल्ली के समकालीन चित्रकार गोपाल सामंत्री होंगे। इनके साथ बातचीत के लिए नई दिल्ली के क्यूरेटर एवं कला इतिहासकार विकास नंद कुमार और इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली स्थित नींव आर्ट गैलरी के संस्थापक एवं निदेशक शाजी मैथिव , अरुणा मैथिव होंगे। यह कार्यक्रम ज़ूम मीटिंग द्वारा लाइव किया जाएगा।
  कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि गोपाल सामंत्री मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं पिछले लगभग 15 वर्षों से समकालीन कला के क्षेत्र में निरंतर कला सृजन कर रहे हैं। और एक ख़ास शैली को लेकर कला जगत में जाने जाते हैं। जिनके कला में एक संदेश होता है प्रकृति और जंगली पशु पक्षियों को बचाने के प्रयास में। गोपाल एक सजग और सफल कलाकार हैं। 

Post a Comment

0 Comments