Adsense

#JaunpurLive : धर्मापुर ब्लाक प्रमुख बनी सपा की विमलेश यादव

धर्मापुर, जौनपुर। सपा की समर्थित प्रत्याशी विमलेश यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव मुन्ना ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम पाल को नौ मतों से परास्त कर धर्मापुर ब्लाक की प्रमुख बन गईं। विमलेश यादव को 26 मत मिले। नीलम पाल को 17 तथा एक मत निरस्त रहा।धर्मापुर ब्लाक कार्यालय स्थित शहीद हाल में मतदान की व्यवस्था की गयी थी। डीडीओ बृजभान सिंह, आरओ बीएसए प्रवीण तिवारी, एआरओ संजय यादव की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। बीडीओ रवि सिंह व एडीओ पंचायत लालजी राम ने ब्लाक पर चुनाव की मुकम्मल व्यवस्था कर रखी थी। सीओ केराकत शुभम तोडी और एसओ गौराबादशाहपुर श्रीप्रकाश राय मय फोर्स डटे रहे।

Post a Comment

0 Comments