Adsense

#JaunpurLive : एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर 1 अगस्त को वाराणसी में



वाराणसी। प्रेडिक्टिव होम्योपैथी वाराणसी द्वारा 2016 से प्रत्येक चार माह पर एक दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता था जो covid-19 pandemic की वजह से स्थगित चल रहा था। उसका पुनः शुभारम्भ 1 अगस्त दिन रविवार को सुबह 9 बजे से सुनिश्चित हुआ है। मालूम हो कि उक्त शिविर में सिर्फ पुराने मरीज ही देखे जायेंगे। सभी चिकिसक बंधुओं से अनुरोध है कि नए मरीजों का अपॉइंटमेंट न लें। सिर्फ पुराने मरीज जो पहले कभी शिविर में रजिस्ट्रशन कराएं हों, उनका ही अपॉइंटमेंट लें। यह जानकारी शिविर के आयोजन मण्डल के सदस्य डॉ धनन्जय जी ने दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उक्त शिविर तुलसी गार्डेन महमूरगंज (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) सुबह 9 बजे से लगेगा।उन्होंने यह भी बताया कि पुराने मरीज पंजीकरण के लिये 7705868220 पर 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 तक सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments