बारात से लौट रही थी कार।
आक्रोशित भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पीट कर किया अधमरा।
जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन के पास मकरा गांव के पास हाइवे पर हुआ हादसा।
सूचना पर जिलाधिकारी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सिकराका के बाकी गांव के निवासी बताये जा रहे मृतक।
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बाकी गांव निवासी पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा पर मौजूद हैं और पुलिस फोर्स जलालपुर के मकरा गांव के पास फोर लेन हाइबे पर ब्रेजा कार व ट्रक में आमने सामने हुई टक्कर। मृतक नन्हकू सिंह 45,हौसिला प्रसाद मिश्र 54,अनुग्रह प्रताप सिंह पुत्र विवेक सिंह,प्रभुदेव सिंह 17 पुत्र विवेक सिंह,छोटे सिंह 12 पुत्र सुशील सिंह।राजवीर सिंह 18 को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने किसी तरह घण्टो मशक्त कर पाचो शव को बाहर निकाला। सभी लोग चंदौली से शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे।
0 Comments