जौनपुर। जौनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि जनपद के सभी आयु वर्ग अंडर 14, 16, 19, 23 एवं सीनियर रणजी बालक एवं बालिकाओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जो 31 जुलाई 2021 थी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर द्वारा फैसला लिया गया कि पंजीकरण फार्म बहुत से क्रिकेट खिलाड़ी भरने से वंचित रह गये हैं। उनको फॉर्म भरने के लिये कानपुर यूपीसीए द्वारा पुनः समय बढ़ा दिया गया है। श्री सिंह ने अवगत कराया है कि फार्म शिया कॉलेज में कोच विवेक यादव से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं तिलकधारी महाविद्यालय के ग्राउंड पर कुलदीप सिंह से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 है।
0 Comments