#JaunpurLive : शाही अटाला मस्जिद में जलसा का हुआ आयोजन



जौनपुर। नगर स्थित शाही अटाला मस्जिद में बशहादत हजरत उस्मान गनी र.अ. के उनवान से जलसा का आयोजन शाही अटाला मस्जिद के अध्यक्ष जावेद महमूद की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया गया। जलसे का आगाज तेलावत कलाम ए पाक से हाफिज मेराज साहब ने किया। अजीम जौनपुरी ने नात का नजराना पेश किया। जलसे को खेताब करते हुए मौलाना सलमान अहमद साहब ने कहा कि जिल्हिज की 18 तारीख वह दिन है जब बलवाइयों ने कुरान की तिलावत करते हुए आपको शहीद कर दिया। आपके निकाह में रसुलल्लाह स.अ.व. की दो बेटियां थी। इसलिये आपको नुर्रेन का लकब मिला। हजरत मौलाना ने कहा कि हजरत उस्मान गनी र.अ. ने अपनी शहादत देकर यह सिखाया कि हर हाल में हमें नमाज और कुरान की तिलावत करते रहना चाहिये। इस मौके पर मास्टर खालिद, शोएब अच्छू, हफीज शाह, नफीस अहमद, साहेब आलम, साकिब अहमद, एजाज अहमद, मोहम्मद आसिम, मोहम्मद शाद, हुजैफा अंसारी, अफ्अन आदि मौजूद रहे। संचालन नेयाज ताहिर एडवोकेट ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534