Adsense

#JaunpurLive : विधायक ने सी एच सी को आक्सीजन प्लांट किया समर्पित

#JaunpurLive : विधायक ने सी एच सी को आक्सीजन प्लांट किया समर्पित


बदलापुर, जौनपुर . कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए एवआक्सीजन की अस्पतालों में हो रही कमी को देखते हुए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आक्सीजनप्लांट सी एच सी बदलापुर को समर्पित किया ।  सोमवार को अस्पताल परिसर में स्थापित आक्सीजन प्लाट का विधि विधान से पूजन किया। विधायक ने कहा कि यह प्लांट मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी।ऐसे पुनितकार्य में अपनी सहभागिता के लिए क्षेत्र वासियो केप्रति आभार ज्ञापित करता हूं उक्त बातें उन्होंने एक सादे समारोह के बीच आक्सीजन प्लांट के उद्घाटन में फीता काटने के पश्चात जनता को संबोधित करते हुए  कही।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आक्सीजन प्लांट की उप योगोता एवं अदृश्य महामारी के बचाव हेतु बिचार व्यक्त करते हुए लोगों से कहाकि वायरस से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करते हुए सतर्क रहें।ततपश्चात सरोखनपुर गांव स्थित बन रहे अग्निशमन केंद्र व बस स्टेशन के चल रहे कार्यो का बारीकी से निरीक्षण किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर उपजिला धिकारि बदलापुर अमिताभ यादव चिकित्साधिकारी संजय दुबे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी,राकेश मौर्य  सी ओ चोब सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।कार्य क्रम में विनोद शर्मा अखिल मिश्र, सत्यम सिंह, गंगाप्रसाद सिंह,हरषु पाठक,सुनील तिवारी,सुरेश चौहान,मिथिलेश सिंह ,राजदेव सिंह,बद्री प्रसाद शास्त्री पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह शक्ति,साहब लाल चौधरी,कामना सिंह सहितभारी सख्यामे क्षेत्रीयजन एव भाजपा कार्यकर्ता  आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments