Adsense

#JaunpurLive : सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार



जलालपुर । कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में शासकीय मनसा के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना  के तीनों इकाइयों के द्वारा महावृक्षारोपण का महाअभियान  कार्यक्रम  किया गया। कार्यक्रम को वृहद रूप देने में संस्थान के प्रबंधक एवं प्राचार्य तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस मौके पर स्वयंसेवकों ने स्लोगन के तहत नारा लगाते हुए कहा कि सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार  कर भागीदारी की वहीं वृक्षारोपण के कार्यक्रम में लगभग 350 पौधों से ज्यादा पौधरोपण किए गए जिसमें मुख्य रूप से नीम आम महुआ पीपल  चितवन सागवान शीशम इत्यादि कई प्रजाति के पौधो का पौधरोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद आयोजित गोष्ठी मे कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने पर्यावरण संवर्धन के विषय पर चर्चा करते कहा कि हम अपनी पुरानी सभ्यताओं को भूलते चले जा रहे हैं जिसका नतीजा आज पूरा विश्व भोग रहा है। हमारी सनातन परंपरा है कि हम सूर्य को जल देते हैं वहीं ऐसे तमाम  वैदिक क्रियाकलापों  को छोड़कर भौतिकता  में अपना जीवन  बिता रहे हैं  जिसका नतीजा  आज वायुमंडल में  बने ग्लोबल वार्मिंग की क्षरण होने के नाते सूर्य का बढ़ता तापमान तथा बिना समय के ज्यादा ठंडी ज्यादा गर्मी पडना ऐसे तमाम  पर्यावरण  प्रदूषण के नाते आज हर वर्ग इस भयंकर  संकट से जूझ रहा है। प्राचार्य मेजर डॉ  रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि   वही ने पर्यावरण की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहां की एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं वृक्ष धरा के अमूल्य धरोहर है। डॉ श्रीनिवास तिवारी कार्यक्रम अधिकारी ने पर्यावरण प्रदूषण पर अपने लोगों में विचार व्यक्त किए। इस अवसर लेफ्टिनेंट डॉ चित्रसेन कुमार गुप्ता श्रीमती पूनम सिंह डॉ राजेश कुमार खरवार कृष्ण प्रताप दुबे डॉ संजय कुमार यादव पंकज कुमार मिश्र  आशुतोष दुबे अखिलेश कुमार पांडे  कृष्ण कुमार मिश्र अभिषेक कुमार दुबे मातीवर श्याम मिलन सुरेश कुमार समेत महाविद्यालय के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के  तीनों इकाई के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments