बरसठी | स्थानीय थाना क्षेत्र के चकमलाई गांव के पास परिजन के साथ बाइक से लौट रहे मासूम बालक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, निगोह गांव निवासी राजकुमार का 8 वर्षीय पुत्र गोविंद मंगलवार की सुबह अपने परिवार के साथ मगरमु गाँव स्तिथ प्रसिद्ध डीह बाबा मंदिर पर दर्शन करने गया था, दर्शन-पूजन के बाद बालक परिवार के एक व्यक्ति के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था की जैसे ही चकमलाई गाव के पास पहुचा तो सामने से गिट्टी लदी आ रही ट्रैक्टर से साइड लेते समय चपेट में आ गया जिससे मासूम बालक पहिए की नीचे दब जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने चालक को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही गिट्टी लदे ट्रैक्टर व ट्राली को थाने लाकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
0 Comments