नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसरना के पास एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन सुबह औड़िहार से जौनपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन के सामने आ गया जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर व कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आसपास के लोगों से काफी पूछताछ किया लेकिन अधेड़ व्यक्ति की कोई शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति की उम्र करीब 38 वर्ष बताई जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qNn7zQ
0 Comments