#JaunpurLive : लायंस क्लब क्षितिज ने लगाया निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर

#JaunpurLive : लायंस क्लब क्षितिज ने लगाया निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर


जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज द्वारा ऐतिहासिक शाही किला के सामने लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया जहां लगभग 250 लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया। साथ ही मधुमेह से बचने के उपाय भी बताये गये। संस्थाध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने आज के खानपान को इसका प्रमुख कारण बताया। उन्होंने लोगों को अपनी जीवनशैली में सुधार व प्रतिदिन व्यायाम करने पर बल दिया। डा. प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि यह रोग किसी विषाणु या कीटाणु के कारण नहीं होता है। मनुष्य उर्जा के लिये भोजन करता है यह भोजन स्टार्च में बदलता है, फिर स्टार्च ग्लूकोज में बदलता है। जिन्हें सभी कोशिकाओं में पहुंचाया जाता है जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है। ग्लूकोज को अन्य कोशिकाओं तक पहुंचाने का काम इंसुलिन का होता है और मधुमेह रोगी के शरीर में इंसुलिन बनना बंद अथवा कम हो जाता है जिससे शरीर में ग्लूकोज अथवा शक्कर की मात्रा अधिक हो जाती है। इसका बचाव ही इसका इलाज है। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने नियमित रूप से सुबह टहलने को स्वास्थ्य के लिये लाभदायक बताया। सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज इसी तरह से आगे भी निःशुल्क डायबिटीज कैंप व जागरूकता अभियान चलाती रहेगी। इस कार्य में कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, सर्वेश जायसवाल, विष्णु सहाय, संजय बैंकर, कौशल त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुनील, विशाल बरनवाल, दीपक साहू आदि ने सहयोग दिया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534