जलालपुर,जौनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में बुध्दवार की देर रात में बीडीसी सदस्यों को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी । मारपीट में दोनों पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद पांचों घायलो की गम्भीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर सभी की हालत गम्भीर बताई जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत विधायक दिनेश चौधरी के प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह निवासी रेहटी बुध्दवार की रात्रि लगभग ग्यारह बजे अपने समर्थकों के साथ घर पर बैठ कर भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी कमलेश कुमारी के नामांकन को लेकर चर्चा कर रहे थे कि इसी दौरान आधा दर्जन गाड़ियों के साथ निर्दल प्रत्याशी बदामा देवी के परिवार के लोग वहां पहुंचे और बीडीसी सदस्यों को जबरजस्ती बैठाने का आरोप लगाया । इसी बात को लेकर दोनों पक्षो के समर्थकों के साथ मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के पांच व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गयेवही एक पक्ष की तीन गाड़ियों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।सभी घायलो को सामुदायिक केन्द्र रेहटी लाया गया जहा पर उनकी गम्भीरावस्था को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया जहा पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने पर तहरीर दे दिया है पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
0 Comments