मुफ्तीगंज,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के मुफ्तीगंज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दिन दो पर्चे भरे गए ।पहला सपा से मीला सरोज पत्नी संजय सरोज एवम दूसरा भाजपा समर्थित पर्चा उषा देवी पत्नी राज कुमार का भरा गया ।अत्यधिक भीड़ को सभालने हेतु प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार योगेंद्र यादव ,प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सेन ,चौ की इन्चार्ज मुफ्तीगंज मुन्नी लाल कन्नोजिया सदल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे ।
उपरोक्त समाचार ब्लॉक मुफ्तीगंज खण्ड विकास अधिकारी सलीम अंसारी ने दिया ।
0 Comments