मड़ियाहूँ । स्थानीय विकास खण्ड मड़ियाहूँ के ग्राम पंचायत जोगापुर में प्राथमिक विद्यालय पर मड़ियाहूँ विधानसभा 370 अपना दल एस की विधायक डॉ लीना तिवारी की अध्यक्षता में मातृ दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर गांव की सैकडों की संख्या में महिलाएं व बच्चीयों के साथ साथ नवविवाहिता उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में गोद भराई की रस्म की गई 7 महीने से कम छोटे बच्चों को अनुशासन कराया गया और कुपोषित बच्चों को पोषाहार के रूप में पोषाहार दिया गया और विधायक ने कहा हमारे भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस 1 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे मातृ दिवस अभियान को सफल बनाने के लिए मैं 2 गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का राशन कर रही हूं और दो 7 माह से कम बच्चों का अन्नप्राशन और बच्चियों का जो छोटे हैं उनका वजन सप्ताह और अन्नदान के रूप में मना रहे है ।इस अवसर पर ग्राम के समस्त सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments